मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

रक्सौल प्रतिनिधि मालंच नई सुबह- शहर के लक्ष्मीपुर स्थित आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं के. डी. मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से कियारी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लड सुगर, हेमोग्लोबिन, ब्लॉड प्रेशर, ईसीजी आदि सभी की निःशुल्क जांच करने के साथ मुफ्त सेनेटरी पैड एवं महत्वपूर्ण दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान एसीटी पारा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. कुमार मनीष ने कहा कि उनका संकल्प है कि अब हर घर स्वस्थ और हर घर निरोग होगा। बता दें कि आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट एंड पारा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लक्ष्मीपुर रक्सौल एवं के. डी. मेमोरियल हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर मोतिहारी एवं रक्सौल द्वारा उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया था। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य मरीजो की सामान्य जांच कर जागरूक करने के साथ हड्डी एवं नस का निःशुल्क जांच कर लोगो को दवा की जानकारी देना था। उक्त अवसर पर एम्स के पूर्व एवं वर्तमान में के. डी. मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. चंदन कुमार द्वारा हड्डी एवं नस संबंधी इलाज किया गया व उचित परामर्श दिया गया। वहीं आरोग्य चरिटेवल ट्रस्ट हॉस्पिटल के डॉ. कुमार मनीष द्वारा सामान्य बीमारी से ग्रसित रोगियों का निःशुल्क जांच किया गया। साथ में गरीब मरीजो के परिवार के लिए फ्री हेल्थ कार्ड बनाया गया, जिस पर पुरे एक साल तक इन मरीजो का निःशुल्क ईलाज होगा। इस कैंप को सफल बनाने में डॉ. भूपेंद्र कुमार, गौरव, बिपुल, मनीष, अंजनि, सुबोध आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया। इस कैंप में तकरीबन 185 मरीजों का चेकअप किया गया। वहीं इसी दौरान रक्सौल पीएचसी द्वारा जोकियारी के दलित बस्ती में इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महादलित बस्ती में वार्ड सदस्यों यूनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार, हेल्थ मैनेजर आशीष कुमार के साथ उक्त डॉक्टर्स द्वारा जागरूक किया गया ताकि इंद्रधनुष कार्यक्रम सफल हो।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *