मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

बिहार सीमांचल

काली मेला प्रांगण में रह रहे अतिक्रमणकारियों को जेसीबी से अनुमंडल प्रशासन, अनुमंडल पुलिस प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन ने संयुक्त रूप से खाली करवाया

 

फारबिसगंज/अररिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह):-  फारबिसगंज शहर के बीचो बीच बसे ऐतिहासिक काली मेला प्रांगण में दर्जनों घर व दुकान बनाकर रह रहे अतिक्रमणकारियों को जेसीबी से अनुमंडल प्रशासन, अनुमंडल पुलिस प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन ने संयुक्त रूप से रविवार को खाली करवाया।  बता दे कि उक्त मेला प्रांगण में पूर्व के वर्षों में मेला लगता था। मेला ग्राउंड में कुछ योजनाओं के तहत कार्य होना है। इसी की तैयारी को लेकर उक्त मेला ग्राउंड को खाली कराया जा रहा है। मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने बताया कि मेला ग्राउंड एवं मेला रोड पर अतिक्रमण कर कुछ शरारती तत्वों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। जिसको लेकर पूर्व में नोटिस जारी कर आदेश पारित किया गया था कि मेला ग्राउंड एवं मेला रोड के सड़क किनारे अतिक्रमण कर जो भी लोग रह रहे हैं वह खाली कर दें। क्योंकि उक्त मेला प्रांगण में वर्षों पहले मेला लगता था। वैसे तो बताया जाता है कि कुछ साल पूर्व स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी के द्वारा तत्कालीन डीएम हिमांशु शर्मा के समय में उक्त प्रांगण में आउटडोर एवं इनडोर स्टेडियम बनाए जाने की योजना तैयार की गई थी। जिसको लेकर फंड भी उपलब्ध होने की बात सामने आ रही है। इसी के मद्देनजर रखते हुए उक्त ग्राउंड को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला के अलावे अपर एसडीओ रणजीत कुमार, अनुमंडल पुलिस अधीक्षक राम पुकार सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार झा, सीआई प्रमोद सिंह, प्रमोद चौपाल सहित दर्जनों नप कर्मी एवं महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *