मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

…जिला के पिपरा विधानसभा के थरिया गांव से पश्चिम पुल नहीं होने से लोगों में आक्रोश

सुपौल/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर गांव को पक्की सड़क व पुल पुलिया से जोड़ने का वादा कर संकल्पित कर रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड के थरिया गॉव वार्ड नंबर 3में जो सड़क है वहां पक्की सड़क के निर्माण हुई है लेकिन सड़क की लास्ट में वर्ष 2012 में 24,93000 चौबीस लाख तिरानबे हजार की लागत से बने पुल से कोई लाभ नही मिल पा रही है कोसी सुरक्षा बांध रेलवे बांध के पश्चिम थरिया गांव के लोगों की खेती होती है पशुओं की चारा लाई जाती है पानी में कई पुरुष व महिलाएं तैर कर मवेशी के लिए चारा घर लाते हैं । जो आए दिन हादसा होने की आशंका बनी रहती है ।वही ग्रामीण राज नारायण यादव,सरपंच बच्चेलाल शर्मा,वार्ड सदस्य अगम लाल मंडल स्थानीय ग्रामीण उत्तम लाल मंडल, आदि मौजूद ग्रामीणों का कहना है हम लोग इस सन्दर्भ मे स्थानीय विधायक और संसद को आवेदन ओर समस्या से रु ब रु करवाये पर आश्वसन मिलता रहा पर समस्या की निबटारा नही हो सका।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *