मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

5करोड़ का हुए गबन के खिलाफ 17 अगस्त को होगा कुलपति का पुतला दहन

5करोड़ का हुए गबन के खिलाफ 17 अगस्त को होगा कुलपति का पुतला दहन

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
ललित नारायण मिथिला विवि में हुए करोड़ो के गबन के खिलाफ सोमवार को सीपीआई कार्यालय में आइसा – ए आई एस एफ – एन एस यू आई की नेताओ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ए आई एस एफ राज्य सह सचिव शरद कुमार सिंह, आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव, ए आई एस एफ जिला सचिव शशि कुमार सिंह, एन एस यू आई के विवि अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार, राहुल सिंह राठौर शामिल थे। इस बैठक की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने किया। वहीं बैठक में मिथिला विवि में वर्तमान कुलपति और निवर्तमान कुलसचिव के कार्यकाल में हुए लगभग 5 करोड़ की घोटाले पर चिंता जाहिर किया गया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त नेताओ ने कहा कि पिछले तीन साल के कार्यकाल मे मिथिला विवि में अराजकता चरम पर पहुंच गई है। साथ ही साथ कुलपति और कुलसचिव के द्वारा टीम बनाकर पूरे विवि को लूट के हवाले कर दिया गया। जिनका विवि से कोई लेना देना नही हैं वैसे लोगो को कुलपति द्वारा विवि के गोपनीय बैठक में भी शामिल करवाया जाता है।
छात्र संगठन के नेताओ ने कहां की कुलपति और कुलसचिव बड़े साजिश के तहत फर्जी एकाउंट में विवि का पैसा ट्रांसफर कर अकूत संपत्ति बनाई है।
अभिलंभ वर्तमान कुलपति और निवर्तमान कुलसचिव के कार्यकाल की जांच कराते हुए इनके अकूत संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए।
बैठक से तय किया गया की लगभग 5 करोड़ के हुए घोटाला की उच्चस्तरीय जांच, वर्तमान कुलपति और निवर्तमान कुलसचिव के कार्यकाल ए अकूत संपत्ति की जांच, विवि में हुए घोर अनियमितता के खिलाफ 17 अगस्त को कुलपति का पुतला दहन किया जायेगा। साथ ही साथ 21-22 अगस्त को विवि मुख्यालय में धरना कार्यक्रम करने की सहमति बनी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *