स्वच्छता एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम
केवटी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह।
बाबा साहेब राम संस्कृत कालेज पचाढी में सोमवार को अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. त्रिलोक झा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत होने तथा राष्ट्र भक्ति को आत्मसात करने की शिक्षा मिलती है। डॉ अनिता कुमारी ने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का बड़ा हीं स्थान है ।
प्रधानाचार्य डॉ.दिनेश झा के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अनिता कुमारी, डॉ राजकिशोर मिश्र, डॉ.संतोष कुमार पाठक, डॉ.प्रबोध नारायण ठाकुर कर्मचारियों में मगन कुमार झा , सत्यम पराशर तथा प्रभात कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।