मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

देश / दुनिया

कतरास कॉलेज के प्राचार्य करवा रहे है अवैध वसूली : अभाविप

कतरास कॉलेज के प्राचार्य करवा रहे है अवैध वसूली : अभाविप

धनबाद/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)कतरास : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कतरास कॉलेज में खुलेआम चल रही अवैध वसूली के बारे में बताया। मामला यह था कि शुक्रवार की सुबह ही कॉलेज के कुछ कथित छात्र बाहर से टेबल कुर्सी लाकर कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं से जबरन 250 रुपये वसूल रहे थे। परिषद ने आरोप लगाया है कि जो छात्र पैसा देने से मना कर रहे थे उन्हें धमकी दिया जा रहा था कि उन्हें कॉलेज में घुसने नहीं दिया जाएगा। मामले कि जानकारी मिलते ही परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज पहुँचे और वसूली को बंद करवाया। प्राचार्य से पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लिखित व मौखिक रूप में किसी को पैसे लेने कि अनुमति नहीं दी गयी है फिर भी कुछ लोग जबरदस्ती बाहर से आकर कॉलेज में अवैध वसूली करने लगे। प्राचार्य से कार्यवाही की माँग करने पर उन्होंने कहा कि कौन क्या कर रहा है उससे उन्हें कोई मतलब नहीं है परंतु मैंने कोई आदेश नहीं दिया है। अभाविप की प्रेस विज्ञप्ति में इस अवैध वसूली को गलत बताया गया है और प्राचार्य पर किनका दबाव है यह प्रश्न किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *