ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे शहीद दिवस मनाया गया
दरभंगा/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह),दरभंगा अगस्त क्रांति शहीद दिवस के अवसर पर बुधवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व मे आज़ादी के आंदोलन मे शहीद हुए क्रांतिकारियों को याद करते हुए उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजली दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि 8 अगस्त 1942 के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश से अंग्रेजों को खदेड़ने के लिए ‘भारत छोड़ों’ का नारा दिया और नौ अगस्त को जमीन पर इस क्रांति की शुरूआत हुई। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन उन वीर शहिदों को याद करने का दिन है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मो असलम ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे वीर शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आज़ादी दिलाई है। आज हम सबको इस आज़ादी को बचाए रखने के लिए आगे आना होगा। उप महापौर श्रीमती नाजिया हसन ने कहा कि हमारा देश काफ़ी संघर्षों के बाद आज़ाद हुआ हम उन वीर शहिदों को नमन करते हैं और उन्हें श्रृद्धांजली अर्पित करते हैं। इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष रामपुकार चौधरी, प्रदेश प्रतिनिधि मनोज झा, रतिकांत झा, दयानंद पासवान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूनम झा सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीर शहिदों को श्रृद्धांजली दिया।