मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

हरसिद्धि पंचायत समिति की बैठक दूसरी बार कोरम के अभाव में स्थगित

हरसिद्धि पंचायत समिति की बैठक दूसरी बार कोरम के अभाव में स्थगित

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–हरसिद्धि प्रखंड परिसर के सभागार में सोमवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक लगातार दूसरी बार कोरम के अभाव में स्थगित हो गई। इस बैठक में प्रमुख चंदा कुमारी उपस्थित हुई। बैठक की कार्यवाही शुरू करने के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव सदस्यो के इंतजार में रहे। बैठक में उज्जैन लोहियार के मुखिया उर्मिला देवी, समिति सद्स्य बृज किशोर यादव, गीता देवी, हसन राजा उपस्थित हुए। इंतजार के बाद भी अन्य सदस्य शामिल नहीं हुए। जिसके कारण बीपीआरओ ने प्रखंड प्रमुख के आदेश से बैठक को स्थगित कर दिए। मालूम हो कि योजनाओं के बंटवारे को लेकर प्रखंड प्रमुख से अधिकांश सदस्यों में नाराजगी है। जिसके कारण बैठक से सद्स्य अनुपस्थित रह रहे है। इसके पूर्व 5 जुलाई को पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई थी। लेकिन कोरम के अभाव में बैठक स्थगित हो गया था। सूत्र बताते है कि दूसरे पक्ष के दावेदार करीब डेढ़ दर्जन समिति सदस्यो को लेकर रविवार की रात ही नेपाल चले गए है। दूसरे पक्ष का नेतृत्व मटियारिया पंचायत के समिति सदस्य जानकी देवी के पुत्र मनोज राम कर रहे है। सूत्र बताते है कि बैठक की तिथि घोषित होने के बाद प्रमुख प्रतिनिधि सदस्यो को मनमौवाल करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। बीपीआरओ श्री श्रीवस्ताव ने बताया कि कोरम के अभाव ने बैठक स्थगित किया गया है।

,

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *