चाईल्ड केयर हॉस्पिटल का एसडीओ ने किया उद्घाटन
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:– सोमवार को चकिया शहर के मुजफ्फरपुर रोड स्थित व्यपार मंडल के बने भवन के दूसरे तल्ले पर श्री गणपति चाईल्ड केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन एसडीओ एस एस पांडेय तथा सीओ हेमंत कुमार झा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस उद्घाटन से पहले वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा अर्चना की गई।इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि समाज को स्वस्थ रखने में चिकित्सकों की अहम भूमिका होती है। अस्पताल एक मंदिर की तरह होता है, इसलिए चिकित्सकों को बड़ी आदर की भावना से देखा जाता है।चिकित्सक अपने कर्तव्य का निर्वहन करें एवं उन्होंने रोगियों का सही तरीके से ईलाज करने का संदेश दिया। दूसरी तरफ हाॅस्पीटल के संचालक डॉ अजीत कुमार ने बताया कि यहां 24 घंटा इमर्जेंसी सुविधा के अलावा फोटो थेरेपी टीकाकरण के अलावा नेबुलाइजर व वारमर एवं टीकाकरण शुद्ध पेयजल सहित आधुनिक चिकित्सा प्रणाली से लैस किया गया है। खासकर रोग से पीड़ित नवजात शिशु के परिजनों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रोग ग्रस्त नवजात शिशु के ईलाज के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था। जहां आने जाने में होने वाले खर्च व परेशानियों के अलावा आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ता है। यहां बड़े शहरों की सारी सुविधाएं उपलब्ध है। वहीं डॉ पप्पू कुमार ने बताया कि नवजात शिशु का घटता वजन नाखुन व हथेली तथा चेहरे को देखकर बीमारी की परख की जाती है। मौके पर रोहित सिंह ,डॉ एस कुमार, व्यवस्थापक सुरज कुमार चेतन, राहुल कुमार अभिमन्यु , सुनील कुमार, हरी कुमार सहित अन्य मौजूद थे। अस्पताल व्यवस्थापक द्वारा आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।