मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

* जल संसाधन मंत्री द्वारा कई स्थलों पर जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गये कटाव निरोध कार्य का किया गया लोकार्पण

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:-  जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री, बिहार सरकार संजय कुमार झा द्वारा अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सोमवार को तारडीह प्रखण्ड के ग्राम – मछैता में दरभंगा जिले के 06 स्थलों पर यथा – तारडीह प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम – मछैता में नाला निर्माण कार्य, अलीनगर एवं तारडीह प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम – मिर्जापुर, गरौर एवं कटरा में जमीनदारी बाँध का गेप भराई, उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, घनश्यामपुर प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम – कोर्थू के निकट बनाये गये बाढ़ निरोधक स्लूईस गेट, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम – कुंज भवन एवं बरही कोरिया एवं हिरणी वियासपुर के निकट कटाव निरोधक कार्य एवं मनीगाछी प्रखण्ड अन्तर्गत पोखड़वा महादेव मंदिर के निकट कराये गये। वहीं कटाव निरोधक कार्य का उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया। वहीं उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा कमला नदी के दोनों तटबंध पर 80 किलोमीटर में तटबंध का उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण करते हुए पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है तथा और 56 किलोमीटर रोड का निर्माण जून, 2024 माह तक पूर्ण करा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब सड़क बन जाने से आवागमन की सुविधा भी बहाल होगी। कमला नदी से पानी निकाल कर सिंचाई की सुविधा में विस्तार किया जाएगा। साथ ही इसे पर्यटन का केन्द्र भी बनाया जाएगा।
इस अवसर पर कुशेश्वरस्थान के माननीय विधायक अमन भूषण हजारी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, अभियंतागण एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। तत्पश्चात् मंत्री द्वारा बेनीपुर प्रखण्ड के त्रिमुहानी में आयोजित समारोह से जल संसाधन विभाग द्वारा बेनीपुर प्रखण्ड में बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा के लिए कराये गये कार्यों का लोकार्पण फीता काटकर शीलापट्ट का अनावरण कर किया गया।
इसके उपरांत उन्होंने किये गए कटाव निरोधक कार्य एवं सीढ़ी घाट निर्माण का निरीक्षण भी किया।
उक्त अवसर पर बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, अभियंतागण एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *