मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

पटना /आस-पास

*वृक्षारोपण और पौधारोपण किया सामाजिक संस्था खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण

*वृक्षारोपण और पौधारोपण किया सामाजिक संस्था खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण

अहमदाबाद/विशेष संवाददाता जीतेंद्र कुमार सिन्हा(मालांच नई सुबह)सामाजिक संस्था खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण के द्वारा अहमदाबाद के वटवा क्षेत्र में स्थित राजाराम उच्च विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण और पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 27 वृक्ष और पौधे लगाए गए जिनमें आम, अमरूद, पीपल, अशोक, नीम के वृक्ष तथा कुछ फूल वाले पौधों का भी रोपण किया गया। साथ ही गुलाब, उड़हुल, चमेली और तुलसी के भी पौधे लगाए गए।
सामाजिक संस्था खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में सामाजिक संस्था खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण के सदस्य जय शाही, अनिल सैन, क्षितिज सिन्हा, विधि सिन्हा, अमेय आनंद के अलावा विद्यालय के कर्मचारी शामिल थे।
उक्त अवसर पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि अभी इस बारिश के मौसम में जिसको भी जहां मौका लगे कोई वृक्ष या छोटा पौधा ही सही, अवश्य लगाना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित सभी लोगो से यह शपथ लेने को कहा कि अपने परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन पर शादी की वर्षगांठ पर एक वृक्षारोपण या पौधारोपण अवश्य करें। साथ में यह भी तय हुआ की मित्रों या रिश्तेदारों के किसी भी खास अवसर पर अन्य गिफ्ट के साथ एक पौधा भी अवश्य भेंट किया जाय।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था की ओर से विद्यालय मैनेजिंग कमेटी के विनय मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए न केवल स्वीकृति दी बल्कि अवकाश का दिन होने पर भी स्कूल के माली और कुछ कर्मचारियों को इस कार्य के लिए उपलब्ध कराया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *