मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

बिहार

मधेपुरा में न्यूज़ कवरेज के दौरान एक निजी चिकित्सक द्वारा मधेपुरा के स्थानीय पत्रकार शाहनवाज हुसैन के साथ अभद्र व्यवहार व हमले को लेकर आईरा राजधानी से तहसील तक अपने विभ्भिन्न समितियों क माध्यम से विरोध व्यक्त किया.

 

पटना डेस्क(मालंच नई सुबह )मधेपुरा में न्यूज़ कवरेज के दौरान एक निजी चिकित्सक द्वारा मधेपुरा के स्थानीय पत्रकार शाहनवाज हुसैन के साथ अभद्र व्यवहार व हमले को लेकर आईरा प्रदेश से लेकर तहसील तक अपने विभिन्न् समितियों के  माध्यम से पुर्जोर विरोध कर रहा है. आईरा प्रदेश अध्यक्ष ने इसे लोकतंत्र की हत्या की संज्ञा दी.उन्होंने कहा कि हम  इस  घटना का विरोध

पूरी शक्ति से करेंगे.यह घटना न सिर्फ निंदनीय है बल्कि सम्पूर्ण शासनतन्त्र कीबदमिजाजी का चरित्र दर्शाता है.वहीं प्रदेश महासचिव नीरव समदर्शी  ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी का दमन करार दिया. उन्होंने कहा कियह  सिर्फ एक शहनवाज के साथअभद्नरता नही है .यह घटना सम्पूर्ण शासनतन्त्र की  कुव्यवस्था के  विरोध को बलपूर्वक कुचलने की बदनीयती को  दर्शाता है.आईरा के गया जिलाध्यक्ष  प्रभाकर कुमार ने कड़ेशब्दों में निंदा करते हुए मधेपुरा जिला प्रशासन से अविलंबगिरफ्तार करने की मांग की है़.नवादा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने इस घटनापर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है किइस मामले में मधेपुरा डीएम हस्तक्षेप कर एवं निष्पक्ष जांच करवाते हुए एवं दोषी चिकित्सक को अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *