मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

“जागरूकता कार्यक्रम में दी गई आई फ्लू से बचाव सहित टेली लॉ योजना व राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकार

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:- सुगौली प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कचहरी दक्षिणी सुगांव में आई फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए एवं राष्ट्रीय लोक अदालत, टेली लॉ कानूनी सलाह से मिलने वाले लाभ को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम कचहरी सरपंच राजेन्द्र प्रसाद ने किया। आई फ्लू  बीमारी के संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि देश प्रदेश के कई हिस्सों में आँख से जुड़ी बीमारी तेजी से बढ़ने लगी है, जिसमे आई फ्लू के केस में लगातार वृद्धि हो रही है। बता दें कि आई फ्लू के दौरान आँखों के सफेद हिस्से में संक्रमण हो जाता हैं, आई फ्लू के ज्यादातर मामले सर्दी खाँसी वाले वायरस की वजह से बढ़ता है। उन्होंने कहा कि बरसात में फंगल इंफेक्शन समेत हवा के प्रदूषण, वातावरण में नमी जैसे समस्याएं पैदा हो जाती है, जिसके वजह से कई बार लोगों को आँखों से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती हैं। उन्होंने आई फ्लू के लक्षण के संबंध में कहा कि पीड़ित व्यक्ति का आँख लाल होना, आँखों में सफेद रंग का कीचड़ दिखाई देना, आँखों से पानी बहना, आंखों में दर्द होना, आँखों मे खुजली होने इसके मुख्य लक्षण हैं। आई फ्लू से बचाव के उपाय के बारे में उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहने, टीवी या मोबाईल देखने से बचें, आँखों को बार बार छूने से बचें, आँखों को छूने के बाद अपने हाथों को साबुन से धोएं, आई इंफेक्शन से बचने के लिए बारिश में भीगने से बचें, आँखों को गुनगुने पानी से धोएं, आँखों को साफ करने के लिए किसी साफ और सूती के कपड़ों का इस्तेमाल करें, अगर किसी व्यक्ति में आई फ्लू लक्षण दिखाई दे या आंख से जुड़ी अन्य समस्या दिखाई दे, तो फौरन किसी डॉक्टर से सम्पर्क करें। वही राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में उन्होंने कहा कि समय समय पर लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में के माध्यम से आप, अपने पुराने व लम्बित वादों का निस्तारण आपसी सद्भाव व सहमति से कराना सकते हैं, इसके लिए आपको समय से पूर्व लोक अदालत कार्यालय से सम्पर्क करना होगा। वही न्याय विभाग द्वारा संचालित टेली लॉ योजना के बारे में उन्होंने बताया कि देश का कोई भी नागरिक, अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर, टेली लॉ योजना अंतर्गत घर बैठे वरिष्ठ वकीलों से टेलीफोनिक व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानूनी सलाह ले सकते हैं, यह पूर्णतः निशुल्क हैं। मौके पर ग्राम कचहरी पंच श्री महेश कुमार मिश्र, न्याय मित्र शम्भू शरण प्रसाद, ग्राम कचहरी सचिव खुशबू कुमारी, टेली लॉ पीएलवी नीतू कुमारी सर्राफ,  सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *