अमृत भारत योजना के तहत सुगौली स्टेशन पर 6 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की सारी तैयारियां अंतिम चरण
अमृत भारत योजना के तहत सुगौली स्टेशन पर 6 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की सारी तैयारियां अंतिम चरण
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–सुगौली प्रखंड क्षेत्र में अमृत भारत योजना के तहत सुगौली स्टेशन पर 6 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की सारी तैयारियां अंतिम चरण में है। उपरोक्त जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक के नीलमणि तिवारी ने बताया कि सुगौली स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत इस कार्यक्रम में रेलवे की उपलब्धियों को छात्र अपने अलग-अलग कलाकृतियों के द्वारा प्रस्तुत करेंगे।जिसको प्रस्तुत करने के पहले शहर के विद्यालयों में छात्रों के बीच निबंध लेखन,भाषण प्रतियोगिता और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शहर के नंद उच्च माध्यमिक विद्यालय, पंडित दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रत्येक विद्यालय में अच्छा प्रदर्शन किए प्रथम,द्वितीय और तृतीय छात्रों का चयन किया गया है। इन विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में चयनित 45 छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। साथ हीं सरस्वती विद्या मंदिर,जी के मेमोरियल स्कूल और नन्द उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।मौके पर भाजपा नेता प्रदीप सर्राफ,हर्षवर्धन सर्राफ सहित रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित थे।