गया-आसनसोल पैसेंजर की चपेट में आया व्यक्ति, हुई मौत
धनबाद प्रतिनिधि मालंच नई सुबह: रेलवे ट्रैक को पार करना और उसपर चलना कानूनन अपराध है। लेकिन लोग कहां मानते हैं और रेलवे ट्रैक पर चले ही जाते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को धनबाद रेलवे स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बरमसिया में धनबाद-हावड़ा रेल खंड पर एक व्यक्ति खैनी मसलते हुए अपनी धुन में चल रहा था। इसी दौरान ट्रैक पर गया-आसनसोल पैसेंजर आ गई और व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मौत की आगोश में चला गया।
हालांकि घटना के बाद इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग करते हुए ट्रेन ड्राइवर ने ब्रेक लगा लिया। परंतु तब तक वह आदमी ट्रेन की चपेट में आ चुका था और उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर स्टेशन से चंद कदमों की दूरी स्थित घटनास्थल पर काफी देर तक रेल पुलिस नहीं पहुंची। जिसके वजह से गया-आसनसोल पैसेंजर लगभग आधे घंटे तक रेल ट्रैक पर खड़ी रही। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति संभवत: नशे में धुत था। जिसके वजह से उसे ट्रेन आने का आभास नहीं हुआ।