मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

मानव  रोधी इकाई ने एक और नाबालिग को मजदूर बनने से बचाया

मानव  रोधी इकाई ने एक और नाबालिग को मजदूर बनने से बचाया

रक्सौल प्रतिनिधि मालंच नई सुबह- एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट  47 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल की टीम  ने 10 वर्षीय एक नाबालिग को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। शुक्रवार, इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रयास से आरती कुमारी जिला समन्वयक एंटी ह्यूमन ट्रेफिककिंग टीम  ने रक्सौल कस्टम के पास से एक 10 वर्षीय बालक को मानव तस्करों के शिकंजे में जाने से रोक लिया। बालक को नेपाल ले जाने वाले व्यक्ति बॉर्डर पार जाने के क्रम में अलग से निगरानी कर रहा था भागने में सफल रहा।  बालक को आगे की कार्यवाही हेतु प्रयास संस्था ने हरैया थाना को सौंपा दिया। बालक को तस्करों द्वारा झांसा दे कर नेपाल के मनोकामना में होटल में काम करने बुलाया जा रहा था। नबालिक बालक को 10 बजे के करीब कस्टम के पास से बरामद किया गया, जबकी मानव तस्कर उसके पीछे से लाइनिंग कर रहा था। नाबालिग एक दिन पहले घर वालों को बिना बताये घर से निकल गया था। ए.एच.टी.यू टीम के इंस्पैक्टर मनोज कु० शर्मा के साथ अन्य सहयोगी रहे हवलदार अरविंद द्विवेदी, आरक्षी निक्की कुमारी, स्वप्ना श्रृंगारपुरम , शायरा बेगम,  राज गुप्ता का भी सहयोग रहा।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *