मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

देश की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाई गई

देश की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाई गई

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
मोदी सरनेम मामले पर शुक्रवार को देश की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने की ख़बर सुनते ही ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई। कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल मे कांग्रेस कार्यालय से निकल कर लहेरियासराय टावर पहुंचें और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़े। मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह ज़िला प्रवक्ता मो असलम ने मीडिया से कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि ये जीत संविधान, लोकतंत्र और इंडिया के आम लोगों की जीत है।  कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस फैसले से पूरी भाजपा के अंदर बेचैनी हो गईं हैं। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता फिर से बहाल होगी और वें फिर से देश की आवाज बनकर सत्ता से सवाल पूछेंगे। इस मौके पर मनोज भारती, दिनेश्वर राय, दयानंद पासवान, प्रो. शिवनारायन पासवान, विशाल महतो आदि मौजूद थे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी एवं प्रदेश प्रतिनिधि रामनारायण झा ने फ़ोन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर खुशी जताई है।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *