धरना प्रदर्शन कर रही आशाओं,फेसलेट्रो को स्थाई नौकरी सहित सारी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करा, हड़ताल खत्म करवाने की मांग
धरना प्रदर्शन कर रही आशाओं,फेसलेट्रो को स्थाई नौकरी सहित सारी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करा, हड़ताल खत्म करवाने की मांग
दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
दरभंगा जिला के बेनीपुर प्रखण्ड अंतर्गत देवराम अमैठी पंचायत के पूर्व मुखिया मोo गयासुद्दीन द्वारा मुख्यमंत्री , और शासन प्रशासन को बिहार राज्य में धरना प्रदर्शन कर रही सभी आशाओं,फेसलेट्रो को स्थाई नौकरी सहित सारी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करा कर हड़ताल तुरवाने की मांग की है।
विदित हो कि करीब महीने भर से पूरे बिहार राज्य की सभी आशा और फेसलेटर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं और विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन कर रही हैं। पूर्व मुखिया गयासुद्दीन ने अपने दिए गए आवेदन पत्र में लिखा है कि सभी आशा और फेसलेटर गरीब परिवार से हैं और सरकार के आदेश पर अपने क्षेत्र में घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की सारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को देकर सभी तरह का लाभ दिलाती हैं। स्वास्थ्य विभाग के काम के लिए ये आशा कर्मीगण अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर सर्दी, गर्मी, बरसात, ओला में भी काम में पीछे नहीं हटती हैं, विदित हो कि कोविड 19 आपदा के समय भी सभी आशाओं और फेसलेटरों का काम काफी सराहनीय राहा है। पूर्व मुखिया ने मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सभी शासन प्रशासन को जन हित में इनकी पूरी मांगो को मानते हुए अतिशीघ्र हड़ताल खत्म करवाने की मांग की है।