प्रधानाचार्य प्रो मुश्ताक अहमद ने महाविद्यालय के इतिहास विभाग के छात्र रहे आनंद अंकित के नेट परीक्षा में सफलता मिलने पर मिठाई खिलाकर तथा पुष्प प्रदान कर बधाई दी
प्रधानाचार्य प्रो मुश्ताक अहमद ने महाविद्यालय के इतिहास विभाग के छात्र रहे आनंद अंकित के नेट परीक्षा में सफलता मिलने पर मिठाई खिलाकर तथा पुष्प प्रदान कर बधाई
*
दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
एम कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो मुश्ताक अहमद ने महाविद्यालय के इतिहास विभाग के छात्र रहे आनंद अंकित के नेट परीक्षा में सफलता मिलने पर मिठाई खिलाकर तथा पुष्प प्रदान कर बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा नेट एवं जेआरएफ में सफलता छात्र- छात्राओं के सफल भविष्य के लिए मील का पत्थर सिद्ध होता है, क्योंकि जो छात्र इस परीक्षा को पास करते हैं, वे उच्च शिक्षा में खुद को स्थापित करने का अवसर प्राप्त कर लेते हैं। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, कठिन परिश्रम एवं नियमित अध्ययन प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता की कुंजी होती है। उक्त बातें सी। उन्होंने आनंद अंकित को मेहनती एवं सामाजिक स्वभाव का छात्र बताते हुए उससे आगे दिल्ली विश्वविद्यालय तथा जेएनयू, दिल्ली के पीजी सिलेबस को आधार बनाकर जेआरएफ की तैयारी पूरी क्षमता से करने का आह्वान किया।
वही प्रधानाचार्य ने कहा कि आनंद अंकित छात्र जीवन से ही सुव्यवस्थित आचरण में रहते हुए पढ़ाई के साथ-साथ समाजसेवा एवं राष्ट्रसेवा के प्रति भी समर्पित रहे। मुझे उम्मीद है कि अंकित खुद को अच्छे शिक्षक के रूप में स्थापित करेंगे तथा अपनी मेहनत जारी रखते हुए अगली बार जेआरएफ भी अवश्य पास करेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संस्कृत- प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले तथा ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए आनंद अंकित का नेट परीक्षा पास करना अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, क्योंकि इन्होंने 2017 में ही पीजी कर अर्थोपार्जन करते हुए भी अपनी पढ़ाई जारी रखी है।
दरभंगा के भरवारा निवासी केदार नारायण लाल तथा रेनू देवी के सुपुत्र आनंद अंकित को बधाई देने वालों में डा अवधेश प्रसाद यादव, उज्ज्वल कुमार, आदि