अजबपुर कलां विष्णु विहार देहरादून उत्तराखंड के गिरिजा शंकर मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अजबपुर कलां विष्णु विहार देहरादून उत्तराखंड के गिरिजा शंकर मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अजबपुर/प्रतिनिधि/माधुरी भट्ट/विश्वश संवाददाता (मालंच नई सुबह)
अजबपुर कलां विष्णु विहार देहरादून उत्तराखंड के गिरिजा शंकर मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़। 30जुलाई रविवार को भव्य कलशयात्रा के साथ आरम्भ हुई नौ दिवसीय रामकथा में प्रति दिन श्रद्दालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इस महायज्ञ में मण्डपाचार्य सेमवाल जी की मधुर वाणी में प्रतिदिन सुबह सात बजे से नौ बजे तक की जा रही पूजा अर्चना पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रही है। इस महायज्ञ में मुख्य व्यास गद्दी पर विराजमान कथावाचिका सुश्री गणेशी देवी जी मधुर वाणी घरों में विराजमान भक्तों को श्री गौरी शंकर मंदिर तक बरबस ही खींच लाती है। उनकी मधुर वाणी श्रद्धलुओं में नव चेतना जागृत कर रही है। इस महायज्ञ में पुरुष श्रद्धालुओं का बढ़चढ़ कर भाग लेना नारी शक्ति के सम्मान का अच्छा संकेत है। कथा वाचिका सुश्री गणेशी देवी का संस्कृत श्लोकों का स्पष्ट वाचन और सुन्दर व्याख्या महिला-पुरुष श्रद्धालुओं पर राम कृपा बरसा रही है।उनका कथावाचन नारी शक्ति को स्वयं की शक्ति से परिचय कराने में अहम भूमिका निभा रहा है।