अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ का सम्मान समारोह हुआ संपन्न : सचिव
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र राम ने रविवार को स्थानीय अंबेडकर भवन के सभागार में अनुसूचित जाति /जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व अंबेडकरवादी नेता रामसेवक राम जी के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि रामसेवक राम माइक पकड़ाकर भाषण करना नही सिखाया होता तो आज मुझे अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के रूप में बिहार संभालने की जिम्मावारी मुझे नहीं मिलती। इस समारोह का आयोजन अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ एवं अनुसूचित जाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वही उन्होंने रामसेवक राम को अंबेडकर मिशन का सच्चा प्रहरी बताया। कर्मचारी संघ के द्वारा उन्हें मानपत्र भेंट कर फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया। उक्त अवसर पर सेवानिवृत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यनारायण राम ,पूर्व बीडीओ रामयश राम आदि ने संबोधित किया अन्य लोगो के अलावा अनिभा कुमारी ,गोदावरी देवी ,संजू कुमारी श्यामलाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति /जन जाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव चतुर्भूज बैठा ने किया तथा अध्यक्षता सेवानिवृत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यनारायण राम ने की।