विशुनपुर में लोगो ने पेश किया मिशाल
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई :–कोटवा प्रखंड में मुहर्रम पर्व को लोग अलग – अलग तरीके से मनाते हैं। कही जुलूस निकालते हैं , ढोल व बाजे की धुन पर लाठी – डंडे एवं असलहों को प्रदर्शित करते हुए भांजते है तो कही अपना खून बहा कर शहादत दिवस मनाते हैं , पर प्रखण्ड क्षेत्र का विशुनपुर गाव एक मिशाल कायम किया है। जहा मुहर्रम पर्व के अवसर पर नवजवान कमिटी द्वारा इमाम मौलाना शमीउल्लाह नूरी खां के नेतृत्व में हजरत इमाम हुसैन की शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मोहम्मद शफीउल्लाह ने कहा कि यह रक्तदान शिविर का उद्देश्य इंसानियत को जिंदा रखते हुए मानवता की सेवा करना है।हम लोग इमाम साहब के सिद्धांतो पर चल मानव जाति की भलाई में बराबरी का योगदान देना चाहते हैं।आगे कहा कि इमाम हुसैन मानवता के लिए अपनी कुर्बानी दी थी।इस लिए पीठ पर कोड़े मारकर खून बहाने के बजाए हम लोग रक्तदान कर रहे हैं ताकि हम लोगो का खून किसी इंसान के काम आए और उसे नई जीवन मिले।रक्तदान शिविर में लगभग 35 लोगो ने रक्तदान किया। जिसमे फरियाद आलम,अखलाक हुसैन,मुराद अहमद, आफताब ,शर्फराज, वसीम,जाकिर,रवि आलम आदि शामिल हैं।