मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

other

चौथी क्लास कि एक बच्ची की बिजली के चपेट में आने से हुई मौत

चौथी क्लास कि एक बच्ची की बिजली के चपेट में आने से हुई मौत

मोतिहारी प्रतिनिधि/अरबिंद कुमार/तिरहुत ब्यूरो (मालंच नई सुबह)मोतिहारी।चौथी क्लास कि एक बच्ची कि बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई है।
यह घटना जिले के बनकटवा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर कि है जहाँ स्कूल में पढ़ने गई बच्ची कि उसी के स्कूल में मौत हो गई । घटना के बाद पुरे गांव में चीख पुकार मच गया ।
लोग तेजी से स्कूल के तरफ भाग कर पहुचे लेकिन तबतक बच्ची की स्थिति काफी नाजुक हो गई थी और जबतक उसे अस्पताल पहुचाया गया तबतक बच्ची ने दम तोड़ दिया ।
इस संबंध में ग्रामीणों कि माने तो स्कूल के प्राचार्य और बिजली विभाग के लापरवाई के कारण बच्ची कि मौत हुई है । क्योंकि ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के कैम्पस में विजली का तार पहले से गिरा हुआ था और बच्ची स्कूल कैप्मस में लगे चापाकल पर पानी पीने गयी थी। इस बीच पानी पिने के क्रम में बच्ची का पैर फिसल गया और बिजली के तार के चपेट में आ गयी।
घटना के बाद अन्य छात्रों ने शिक्षकों को बताया। लेकिन किसी ने भी बच्ची को बचने का प्रयाश नहीं किया। बाद में ग्रामीणों ने पहले बिजली कटवाई, फिर बच्ची को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में गए तबतक उसकी मौत हो गई ।

वही मृत बच्ची की पहचान गोविंदपुर निवासी राजेश महतो की 13 वर्धीय पुत्री अंशिका कुमारी के रूप में हुई है । बच्ची की माँ के अनुसार वह चौथे वर्ग की छात्र थी और रोज की तरह आज भी पढ़ने गयी थी। सूचना पर पहुंची जितना पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

 

मोतिहारी प्रतिनिधि/अरबिंद कुमार/तिरहुत ब्यूरो (मालंच नई सुबह)मोतिहारी।चौथी क्लास कि एक बच्ची कि बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई है।
यह घटना जिले के बनकटवा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर कि है जहाँ स्कूल में पढ़ने गई बच्ची कि उसी के स्कूल में मौत हो गई । घटना के बाद पुरे गांव में चीख पुकार मच गया ।
लोग तेजी से स्कूल के तरफ भाग कर पहुचे लेकिन तबतक बच्ची की स्थिति काफी नाजुक हो गई थी और जबतक उसे अस्पताल पहुचाया गया तबतक बच्ची ने दम तोड़ दिया ।
इस संबंध में ग्रामीणों कि माने तो स्कूल के प्राचार्य और बिजली विभाग के लापरवाई के कारण बच्ची कि मौत हुई है । क्योंकि ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के कैम्पस में विजली का तार पहले से गिरा हुआ था और बच्ची स्कूल कैप्मस में लगे चापाकल पर पानी पीने गयी थी। इस बीच पानी पिने के क्रम में बच्ची का पैर फिसल गया और बिजली के तार के चपेट में आ गयी।
घटना के बाद अन्य छात्रों ने शिक्षकों को बताया। लेकिन किसी ने भी बच्ची को बचने का प्रयाश नहीं किया। बाद में ग्रामीणों ने पहले बिजली कटवाई, फिर बच्ची को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में गए तबतक उसकी मौत हो गई ।

वही मृत बच्ची की पहचान गोविंदपुर निवासी राजेश महतो की 13 वर्धीय पुत्री अंशिका कुमारी के रूप में हुई है । बच्ची की माँ के अनुसार वह चौथे वर्ग की छात्र थी और रोज की तरह आज भी पढ़ने गयी थी। सूचना पर पहुंची जितना पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *