मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

पटना /आस-पास

बिहार के चार नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के एनएचएआई के प्रस्ताव पर अश्विनी चौबे ने व्यक्त की प्रसन्नता

p के निर्माण के प्रस्ताव के हरी झंडी मिलने पर उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इन फोरलेन के निर्माण से पटना से वाराणसी व दिल्ली की दूरी काफी कम हो जाएगी। यातायात काफी सुगम हो जाएगा। आसपास लोगों को आने-जाने में काफी कम समय लगेगा। उत्तर प्रदेश में लखनऊ से हैदरिया तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से बक्सर की सम्पर्कता सुनिश्चित करने के लिए 17 किमी लंबी बक्सर-हैदरिया सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। इस सड़क के बनने से राजधानी पटना का दिल्ली तक चार व छह लेन से सीधा सम्पर्क हो जाएगा। अभी पटना से दिल्ली की दूरी 18-20 घंटे में होती है जो घटकर 10-12 घंटे हो जाएगी।

बक्सर-वाराणसी यह नई सड़क होगी। पटना से बक्सर के रास्ते वाराणसी तक सुगम आवागमन के उद्देश्य से बक्सर-चौसा-वाराणसी नए फोरलेन पथ के एलाइनमेंट पर सहमति प्रदान की गई। इस एलाइनमेंट का 29 किमी हिस्सा बिहार में पड़ता है तो 62 किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश में पड़ता है। इसके बन जाने से पटना से वाराणसी की दूरी मात्र 225 किमी रह जाएगी। जो पटना-मोहनियां-वाराणसी की तुलना में लगभग 30 किमी कम हो जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *