कोविड को लेकर भाजपा के स्वास्थ्य स्वयं सेवक ग्रामीण स्तर पर जागरूकता के तहत करेंगे समाज की सेवा
पटना।प्रतिनिधि/(मालंच नई सुबह)
बीते 28 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दिल्ली में स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का उद्घाटन किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य हर गांव में एक युवा एवं एक महिला कार्यकर्ता को चिन्हित कर स्वास्थ्य स्वंय सेवक के रूप में इस व्यापक अभियान से जोड़ना साथ ही कोरोना महामारी के दौरान समाज की सेवा करना और ग्रामीण स्तर तक आमजन
को जागरूक करना है। प्रधानमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मानना है की सेवा ही संगठन है इस अवधारणा के साथ हम पार्टी के कार्यकर्ता वैश्विक महामारी के समय आमजन की सेवा में तत्पर रहेंगे। बिहार प्रदेश द्वारा इस कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन एवं कार्यशाला दिनांक 7 अगस्त 2021 को भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित अटल सभागार में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल के अध्यक्षता में संपन्न होगा। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष रहेंगे।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र भाई,प्रदेश के पार्टी पदाधिकारी, सभी सांगठनिक जिलों के जिला अध्यक्ष सहित 5 कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और
अपने-अपने जिलों में प्रशिक्षित कार्यकर्ता प्रशिक्षक के रूप 11 अगस्त से 16 अगस्त तक सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष
सहित 5 – 5 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे और प्रशिक्षित कार्यकर्ता अपने-अपने मंडलों में दिनांक 16 अगस्त से 31
अगस्त तक बूथ/गांव स्तर तक के 2 – 2 स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे। इस प्रकार बिहार के
कुल 72723 बूथों पर 155446 स्वास्थ्य स्वयं सेवक बनाए जाएंगे जो वैश्विक महामारी में गांव/बूथ स्तर पर जागरुकता करके समाज की सेवा करेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम के बारे में प्रेस वार्ता के दौरान आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, विधान पार्षद श्रीमती निवेदिता
सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती पिंकी कुशवाहा, प्रदेश मंत्री श्रीमती अमृता भूषण, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय कुमार पांडेय एवं आईटी सेल के अनमोल शोभित ने बताई।