मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

पटना /आस-पास

जिला प्रशासन ने खाली करा ली 50 एकड़ जमीन, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

पटना।हाईकोर्ट से पटना जिला प्रशासन को नेपाली नगर मामले में झटका लगा है। हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन के कार्रवाई पर छह जुलाई तक रोक लगा दिया है। हालांकि उससे पहले पटना डीएम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए 50 एकड़ जमीन पर प्रशासनिक कब्जा होने का दावा किया है।

साथ ही साथ प्रदर्शनकारियों को उपद्रवी बताते हुए 34 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। तो वही पुलिसिया कार्रवाई को बर्बरता पूर्ण बताते हुए बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने अपने ही सरकार का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि जिन निर्दोष लोगों पर कार्रवाई की गई है, या जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उन्हें अविलंब छोड़ा जाए। जिनकी जमीन ली गई, उन्हें आज तक मुआवजा नहीं दिया गया। जिस समय राजीवनगर थाने के थानेदार, पुलिसकर्मी और आवास बोर्ड के पदाधिकारी आम लोगों से रुपए लेकर घर बनवा रहे थे। उस समय कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उनकी संपति की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यदि वहां मकान बनाने वाले दोषी हैं, तो मैं स्वीकार करता हूँ सरकार भी इस बात के लिए उतनी ही दोषी है। बता दें कि नेपाली नगर को लेकर सुबह से ही माहौल गर्म था। स्थानीय लोग जाप संरक्षक पप्पू यादव के साथ गोलबंदी कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे थे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *