हृदय की शल्य क्रिया हेतु छ: बच्चों सहित सरकारी वाहन को हरी झंडी दिखाकर अहमदाबाद रवाना किया गया
पूर्वी चंपारण प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, पूर्वीचंपारण जिलाधिकारी द्वारा पूर्वी चम्पारण के हृदय रोग छ: बच्चों को शल्य क्रिया हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर अहमदाबाद रवाना किया गया ।
इस अवसर पर जिलधिकारी महोदय के साथ पूर्वी चंपारण के असैनिक शल्य चिकत्सक सह मुख्य चिकत्सा पदाधिकारी, अंजनी कुमार, डी आर डी ए, निदेशक राकेश कुमार, राष्ट्रीय बाल स्वस्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ मनीष कुमार, आदि उपस्थित थे।
अहमदाबाद जाने वाले बच्चें क्रमशः
1 ममता कुमारी,पिता राजेश साह, सदर प्रखंड।
2 विराट कुमार,पिता अविनाश कुमार, रक्सौल प्रखंड।
3 अमन कुमार,पिता प्रमोद महतो, छौडादानों प्रखंड।
4 माहिरा, मां का नाम इमराना खातून, केसरिया प्रखंड इस बच्ची के पिता का निधन पूर्व में हो चुका हैं।
5 अयान अली,पिता रेयाज अली, प्रखंड बंजारिया।
6 आरजू बाबू, पिता हसीन हुसैन,प्रखंड कोटवा।
इन सभी बच्चों के साथ इनके अभिभावक भी सरकारी खर्चे पर विमान से अहमदाबाद रवाना किये गये हैं।