फारबिसगंज प्रतिनिधि मालंच नई सुबह फारबिसगंज : राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो अररिया के द्वारा बाल सुरक्षा दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो अररिया के जिलाध्यक्ष संतोष राय के द्वारा किया गया।
आगन्तुको को संबोधित करते हुए स्टेट मीडिया ऑफिसर पंकज रंजीत ने वर्तमान समय मे बच्चों की सुरक्षा पर प्रकाश डाला कि कैसे अभी के समय मे बच्चे खुद को कैसे सुरक्षित कर सके। वही एडवोकेट मो शमशाद अंसारी ने कहा कि जनमानस के सहयोग के लिए यह संस्था वरदान साबित हो रही है हर क्षेत्र में लोग परेशान व हताश होकर संस्था के शरण मे आते है और संस्था उनको उनको न्याय दिलवाने में मदद करती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष एसएन झा व मीडिया ऑफिसर बिहार पंकज रंजीत के द्वारा संस्था के उद्देश्य व परिचय से हुई।
वही इस कार्यक्रम में पूजा भारती, काजल वर्मा,खुशी सरकार,सायला हेलाल ,राहुल कुमार मंडल, दिव्या राज,मृदुला सिंह,कृतिका भौमिक,दृष्टि,नीतू साह,सविता ठाकुरको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।