पश्चिमी चंपारण प्रतिनिधि मालंच नई सुबह
पश्चिमी चम्पारण के लौरिया बेतिया मुख्य पथ एनएच 727 बसवरिया मोड पर सेंटरिंग का पटरा लेने गए मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत। परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया एनएच 727 को किया जाम। करीब ढ़ाई घंटे तक सड़क रहा अवरुद्ध। लौरिया प्रमुख के आशवास पर परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले भेजा। पुलिस के आश्वासन पर जब उग्र भीड़ शांत नहीं हुई तो प्रशासन के अनुरोध पर प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने उग्र भीड़ को शांत कराया और सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का भरोसा दिलाने पर भीड़ हटी और और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा आवेदन देने पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।