शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के गुरुवार से पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से दौरान कॉलेज की शिक्षण व्यवस्था हो रही बाधित
फारबिसगंज प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
फारबिसगंज कॉलेज बीएड प्रभाग के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी
पटना हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार बढ़े हुए नामांकन शुल्क के अनुपात में वेतन निर्धारण, वेतन वृद्धि के अनुसार एरियर का भुगतान,बीएडकर्मियों के सेवा शर्तों का निर्धारण,पीएआर एनसीटीई को समर्पित करने के लिए अविलम्ब रिक्त पदों पर भर्ती, बीएड प्रबंधन समिति के फूल बेंच का स्थायी रूप से गठन की मांग पर गुरुवार से पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से दौरान कॉलेज की शिक्षण व्यवस्था बाधित हो रहा है। हड़तालरत कर्मचारियों का कहना है कि
कि दिसंबर माह में पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य एमपी सिंह ने कुलपति से बातचीत के उपरांत जारी हड़ताल को समाप्त करवाया था, कुलपति ने
30 जनवरी 2022 तक समस्त मांगों के निराकरण को लेकर आश्वासन दिया। जिसके बाद हड़ताली शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपना आंदोलन को स्थगित कर दिया था, लेकिन मांगे नहीं माने जाने पर पुनः अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। इधर, नैतिक समर्थन दे रहे राकपा नेता मनोज जायसवाल व एनएसयूआई नेता मुमताज सलाम ने कहा कि कर्मियों की मांग जायज है।वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष व वर्तमान बीएड के छात्र सूरज चौधरी ने कहा कि इस तरह हड़ताल से हम छात्रों का पढ़ाई बाधित हो रही है। कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह है कि पूर्व में निर्धारित शुल्क 1 लाख 5 हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख लिया जा रहा है तो शिक्षकों की सैलरी बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।