मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

खून से लथपथ नेपाली युवक पहुंचा अनुमंडल अस्पताल किया गया रेफर

फारबिसगंज प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को खून से लथपथ एक नेपाली युवक गम्भीर अवस्था मे पहुंचा जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया। इस बीच इसकी सूचना फारबिसगंज पुलिस को अस्पताल कर्मी द्वारा दी गई। मौके पर पहुंचे फारबिसगंज थानाध्यक्ष एन के यादवेन्दु ने उक्त गम्भीर रूप से घायल युवक से पूछताछ किया। युवक गम्भीर रूप से घायल होने के कारण कुछ भी सही तरीके से नही बता पा रहा था। पुलिस द्वारा उसके कपड़े की तलाशी करने पर एक नेपाल का आईडी कार्ड बरामद किया। जिसमें युवक का नाम बिबेक लिम्बु, पिता सूर्य बहादुर लिम्बु, पता ललिगुर्न्स 9, टेराहथुन लिखा हुआ था। पुलिस ने अंदेशा जाहिर करते हुए बताया गया कि घायल युवक का कही कोई लव का मामला हो सकता है ओर यह काठमांडू का रहने वाला बताया जा रहा है। कहा कि इसके बैग में रखे कपड़े भी खून से सना हुआ था ऐसा प्रतीत होता है कि पहले भी इसके शरीर पर चाकू लगा हुआ था और बुधवार को भी फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल चाकू लगे हालात में खून से लथपथ गम्भीर रूप से पहुंचने की बात अस्पताल कर्मी द्वारा बताया गया। कहा को इसके आईडी कार्ड पर नाम व पता अंकित है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिससे बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर किया गया है फिलहाल अन्य मामलों की जांच की जा रही है। मौके पर थाना अध्यक्ष के अलावा टाइगर मोबाइल के जवान पवन यादव, पंकज कुमार सुमन, दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *