Skip to content
- फारबिसगंज:-
पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा स्थानीय प्रो• कॉलोनी में अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत दिवस पर हिन्दी सेवी अरविंद ठाकुर की अध्यक्षता में मनायी गयी।
तीनों शहीदों के याद में स्कूली बच्चों – आशुतोष, आनंद, सोना, आयुष, अंकित, के द्वारा एक-एक देशभक्ति गीत गया गया।
तदोपरान्त अभिभावक- प्रोफेसर सुधीर झा ‘सागर’ एवं अरविंद ठाकुर ने बच्चों को बताया कि जंगे आजादी के महान् क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह एवं उनके साथियों का राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान को भूलाना राष्ट्रीय अपराध होगा। कहा कि इन महान् सेनानियों की जन्मतिथि, माह, वर्ष भिन्न-भिन्न है। मगर शहादत एक हीं दिन 23 मार्च को हुआ था। वही विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि सरदार भगत सिंह लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए पुलिस अधिकारी साण्डर्स की हत्या की थी और बटुकेश्वर दत्त के साथ मिलकर केंद्रीय विधानसभा में बम फेंका था। वक्ताओं ने कहा कि 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में इन तीनों महान् क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को एक साथ फाँसी दे दी गई थी। इस तरह जंगे आजादी में वतन के लिए इन्होंने जो बलिदान दिया, राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा। हम लोग इन्हें शत् शत् नमन करते हैं, करते रहेंगे।