पूर्वी चंपारण प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
पूर्वी चंपारण के केसरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में सुश्री कृति दत्ता की अध्यक्षता तथा क्रांतिकारी नेता धनंजय कुमार के संचालन में भारत की जनवादी नौजवान सभा एआईएसएफ एसएफआई के संयुक्त तत्वाधान में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव का 92 वां शहादत दिवस समारोह मनाया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री दत्ता ने शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के ऊपर आलेख प्रस्तुत किया। वहीं उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक, ऐतिहासिक दृष्टिकोण से सामाजिक समस्याओं के विश्लेषण की क्षमता वाले अद्भुत बौद्धिक क्रांतिकारी व्यक्तित्व के प्रतिरूप थे। वहीं उन्होंने केसरिया महोत्सव को पुनः चालू करने का आग्रह किया। मौके पर का. हरिशंकर पासवान, यश राज करण, विवेक कुमार, राजेश कुमार रविंद्र कुमार, गुलशन कुमार, विकास कुमार, टुनटुन सा, रामानंद मुखिया इत्यादि अन्य लोग उपस्थित थे।