मोतिहारी:प्रतिनिधि-अरबिंद कुमार ।मालंच नई सुबह।–भारत नेपाल सीमा के घोड़़ासहन प्रखंड के अठमुहान पोस्ट पर तैनात एसएसबी के जवानों के द्वारा तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर ठंढ के बाबजूद भी गस्त लगाते दिखे। एसएसबी के द्वारा सीमवतीं क्षेत्र मे जारी तस्करी के बिरुद्ध अभियान चलाते हुए पाया गया।जवानों ने अठमुहान के गिरी घाट पुल बोर्डरसीमा पर नाका लगाकरआर पार करने बोलो कि गहन जाँच के बाद ही सीमा आर पार करने दे रही थी जिसके कारण सीमा के सड़कों पर लम्बी कतार लगी रही और तस्कर जवानों के वापस जाने का इंतजार करते हुए दिखी । तस्कर नये नये पैतरा का इस्तेमाल कर तस्करी के घंघे को अंजाम देते रहते है ।एसएसबी का सतत प्रयास होत है कि तस्करी के घंघे पर विराम लगे । जवानों ने बताया कि तस्कर डाल डाल तो हम पात पात हालांकि पुर्न रुप से तस्करी रोकी नही जा सकतीहै.क्योकि खुला बॉडर है साथ ही भारत नेपाल की संबंध बेटी रोटी का है।परन्तु नियंत्रण का प्रयास जारी रहता है।