पंचायत निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की रही पैनी नजर
बेतिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) पश्चिम चम्पारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत 387 बूथों पर शुक्रवार को मतदान अपने निर्धारित समय से प्रारम्भ हुआ।
मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी, कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, आदि पदाधिकारियों द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की पल-पल की विभिन्न गतिविधियों की सूक्ष्मता से निगरानी की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। मतदान के दौरान कुछेक बूथों पर ईवीएम, बीयू, सीयू में उत्पन्न समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया।खबर संकलन तथा सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था।