मोतिहारी के सुप्रशिद्ध मधुमेह रोग बिसेषज्ञ डॉ संतोस कुमार की आधुनिक तरीके से इलाज, मधुमेह रोग में खान पान से न करे कोई परहेज:डॉ संतोष
पूर्वी चम्पारण /प्रतिनिधि (मालंच नयी सुबह)मोतिहारी महिला विकास मंच के सातवां स्थापना दिवस के मौके पर बिहार के प्रतिष्ठित चिकित्सक व मधुमेह व किडनी रोग चिकित्सक डॉ संतोश कुमार को मंच की अध्यक्षता कर रही वीणा मानवी ने शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर मौजूद विशिष्ट अतिथि व चिकित्सक डॉ संतोश
कुमार ने मधुमेह रोग से बचाव के लिए नए तौर तरीके बताए और इससे निदान के लिए कई उपाय बताया।मधुमेह रोग बिशेसज्ञ
डॉ संतोष कुमार ने बताया कि मधुमेह रोग से डरने की कोई जरूरत नही है,आधुनिक युग मे आधुनिक तरीके से सफल इलाज मधुमेह रोग पर विजय पाना है खान पान पर कोई परहेज की जरूरत नही है।डॉ संतोष कुमार ने सालाह दिया मधुमेह रोगियों को खानपान में विशेष परहेज करने की जरूरत नही है।शरीर के विकास के लिए आवश्यक सभी प्रकार सामग्री खान पान करते रहने की जरूरत है,साथ ही सम्बंधित चिकित्सक से ससमय चिकित्सीय सलाह लेते रहे, जिससे मधुमेह बीमारी से निजात पाया जा सके। डॉ संतोष बिहार के मोतिहारी,फारबिसगंज,अररिया,पूर्णिया, मुजफ्फरपुर,पटना के साथ कई प्रांतों में उत्तरप्रदेश के कुशीनगर तथा उत्तराखंड के हरिद्वार में अपनी
चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे है। मौके पर बिहार के मशहूर सर्जन डॉ वीपी सिंह,पलमोनोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉ मधुकर, एवम प्रसूति रोग विशेशज्ञा डॉ शालिनी कुमारी भी मौजूद थी। मौके पर मौजूद सभी चिकित्सकों ने डॉ संतोश कुमार को मधुमेह रोगियी की सफल इलाज उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।