मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

पटना /आस-पास

जाप नेता आनंद सिंह को सगे भाई ने मारी गोली, गंभीर रूप से जख्मी हालत में हॉस्पिटल में भर्तीपुलिस हत्यारे भाई और उसके साथियों की तलाश में जुटी

पटना/बाढ़-(मालंच नई सुबह)- राजधानी पटना में अपने सगे छोटे भाई ने ही सम्पत्ति के लालच में जाप नेता को गोली मार दी। जहां आनन फानन में परिजनों ने नीजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।मिली जानकारी अनुसार पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में रविवार को रात 12 बजे के करीब जन अधिकार पार्टी प्रदेश महासचिव सह पूर्वी चंपारण जिला प्रभारी आनंद कुमार सिंह को उनके 155/डी आवास पर उनके छोटे भाई शेखर ने गोली मार दी। शेखर अपने दो से तीन साथियों के साथ बड़े भाई के घर पर शराब के नशे में आनंद सिंह के साथ उलझ गया और उनके सीने में गोली मार कर फरार हो गया। गंभीर रूप से जख्मी हालत में परिजनों ने नीजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, बताया जाता है कि गोली उनके सीने में लगी,जो अंदर कमर में जा फंसी थी। कड़ी मशक्कत के बाद गोली निकाली गई है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। आनंद सिंह की पत्नी ने पाटलिपुत्रा थाना में शेखर व उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपीयों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद से उनके बेटा और बेटी सहित पूरा परिवार का रो-रो के बुरा हाल है, उनके जानने वाले लोग वारदात के समय से ही उनकी स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, सभी का कहना था कि सभी की दुखों को अपना समझने वाले आनंद सिंह उर्फ डब्बू सिंह बहुत ही नेक दिल इंसान हैं। कोरोनाकाल हो या पटना जलजमाव में गरीब-असहायों के साथ साथ अमीरों को भी मदद पहुंचाई है। परिवार और पार्टी के कुछ लोगों ने बताया कि जाप नेता के दादा रजिस्टार वहीं पिता कांग्रेस पार्टी से विधायक थे। चार भाइयों में सबसे छोटा भाई शेखर की छवि अपराधिक रही है,बाहरी लोगों के साथ साथ घर के लोगों पर भी अपना डर जमाये रखता है,पिछले कई महीनों से उसको डर के मारे लाखों रुपए दिए जा चुके हैं,नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था,जिसके खिलाफ और अपनी सुरक्षा को लेकर जाप नेता थाना से लेकर पटना एसएसपी तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया। वहीं इस मामले में सीटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल ने बताया कि पुराने पारिवारिक विवाद चला आ रहा है। वारदात के वक्त शेखर के साथ दो से तीन लोगों में दो की पहचान हो चुकी है, पुलिस टीम शेखर और उसके साथियों की तलाश कर रही है,जल्द उद्भेदन कर दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *