मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

पटना /आस-पास

पाठ्येत्तर गतिविधियों की बढ़ रही उपयोगिता : डॉ ध्रुव

 पटना प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह), पटना I ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व शिक्षा संकाय अध्यक्ष और बीएमए कॉलेज, बहेड़ी के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ सुजीत द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान, कौशल व क्षमता का पूर्णरूपेण इस्तेमाल करके ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं I

वे शुक्रवार को नालंदा कॉलेज शिक्षाशास्त्र ( बीएड ) विभाग के तत्वावधान में  ” गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षक प्रशिक्षण की महत्ता ” पर विशेष व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे I उन्होंने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में पूर्णरूपेण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करके ही हम भारत को पुनः विश्व गुरु बना सकते हैं I

तुर्की टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के एमएड विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक – प्रशिक्षण बहुत ही आवश्यक है, यही कारण है कि नई शिक्षा नीति-2020 में टीचर ट्रेनिंग पर विशेष जोर दिया गया है I

शिक्षाशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ ध्रुव कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 में पाठ्येत्तर गतिविधियों की उपयोगिता बढ़ गयी है I अब शिक्षकों को अपने अध्यापन-कौशल से शिक्षार्थियों में सीखने की क्षमता में अपेक्षित संवर्धन कर कक्षा-कक्ष में आनंदमयी शैक्षिक वातावरण तैयार कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करना होगा I डॉ ध्रुव ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रभावी बनाने में शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी I

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *