मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

शिक्षकों के लूट पर मचा बवाल

 पूर्वी चंपारण/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)बिहार कि  शिक्षा व्यवस्था हमेशा से शुर्खिया बटोरता रहा  है  भ्रष्टाचार के बदौलत बच्चो के परीक्षा का रिजल्ट आना तथाफिर  रिजल्ट के लिये घूस लेने का कई विडियो वायरल हो रहा है।आपके बतादें कि इसके पीछे वजह है कि सरकार के इस संस्थान में फर्जी शिक्षक , फर्जी छात्र , फर्जी भुगतान इत्यदि के बदौलत लूट खसोट  मचा हुआ है ।

 पुर्वी चम्पारण के बनकटवा प्रखंड के बिजबनी पंचायत में लूट खसोट के लिये एक सरकारी स्कूल का कैप्स देखते देखते कुरुक्षेत्र में तब्दील हो गय आपको बतादें कि  जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी गांव के बरैया टोला के राजकीय मध्य विद्यालय में सचिव के चयन के लिये एक बैठक बुलाई गई थी । जिसमे काफी संख्या में ग्रमीण पहुचे थे साथ में शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे । इस बैठक में चयन को लेकर ग्रामीणों के बीच  अनबन हुआ  और देखते देखते विद्यालय प्रांगण कुरुक्षेत्र में तब्दील हो गया । लोग अपने बिच के रिश्ते नाते भूल गए और एक दूसरे पर लात घुस्से से प्रहार शुरू कर दिया । हलाकि इसी में से कुछ लोग एक तरफ झगड़ा छुड़ा रहे थे तभी दूसरी तरफ मार पीट धक्का मुक्की शुरू हो जा रहा था । इस बीच मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी दबी पांव मौके से भाग निकले ।  फिर घण्टो बाद कुछ ग्रमीणों के सहयोग से हंगामे पर काबू पाया गया ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *