– डॉ ध्रुव कुमार बने कार्यकारी महासचिव
पटना I पटना विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन इस वर्ष 19 दिसंबर ( रविवार ) को आयोजित होगा I इस अवसर पर एक आकर्षक स्मारिका का भी प्रकाशन होगा I पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी की उपस्थिति में मंगलवार की शाम पूर्ववर्ती छात्र संघ कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया I सम्मेलन को सफल बनाने के लिए स्मारिका समिति सहित अन्य उप समितियों का गठन किया जाएगा I साथ ही सम्मेलन में अधिक से अधिक पूर्ववर्ती छात्र शामिल हो सकें, इसके लिए फेसबुक अन्य सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर में फैले पटना विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों से संपर्क किया जाएगा I
पूर्व कुलपति व पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष प्रो एल एन राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी बैठक में महासचिव स्व. कृतेश्वर प्रसाद की जगह संयुक्त सचिव डॉ ध्रुव कुमार को कार्यकारी महासचिव बनाया गया
संरक्षक पूर्व कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने पूर्ववर्ती छात्र संघ के विस्तार के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने और इस कार्य में विभिन्न सेक्टर में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्रों से सहयोग लेने पर बल दिया I बैठक में डॉ विधु रानी सहाय सिंह, परीक्षा नियंत्रक आरके मंडल, डॉ वीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए I