मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

31अगस्त 2021 को आयोजित होने वाले टीकाकरण मेगा कैंप के सफल आयोजन हेतु जिलाअधिकारी ने की समीक्षा बैठक

पूर्वी चंपारण/मोतिहारी/प्रतिनिधि/(मालंच नई सुबह)
जिलाधिकारी ,शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 31अगस्त 2021 को आयोजित होने वाले टीकाकरण मेगा कैंप के सफल आयोजन हेतु जिला ,अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायतों के स्कूलों एवं पंचायत सरकार भवन में दो या तीन सेशन साइड पर प्रथम एवं दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाएगा
उन्होंने कहा कि मेगा कैंप अभियान को सफल बनाने हेतु स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग, जीविका, आईसीडीएस, स्वस्थ विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे ।
सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सेशन साइट पर भीड़भाड़ के मद्देनजर विधि व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखना सुनिश्चित करेंगे ।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग , आंगनबाड़ी, प्रखंड ,अंचल ,ग्रामीण कार्य आदि विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर का सेकंड डोज टीकाकरण का प्रमाण पत्र संबंधित पदाधिकारी देना सुनिश्चित करेंगे । जिन्होंने टीका नहीं कराया है उनका वेतन बंद करने का उन्होंने निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता आपदा, सिविल सर्जन , सभी पीजीआरओ ,अनुमंडल पदाधिकारी , आदि अधिकारी उपस्थित थे।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *