पूर्वी चम्पारण में चौथी बार बाढ़ का तांडव, सिकरहना, बागमती और लालबकेया में उफान, पताही प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में घुसा बाढ़
पूर्वी चम्पारण/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
पूर्वी चम्पारण जिले के पताही, बंजरिया और सुगौली प्रखंड के गांवों में चौथी बार बाढ़ का पानी घुसने लगा है।
नेपाल और उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश से बागमती और लालबकेया दोनों नदियों के बाढ़ का पानी गांव से समीप टुटान से होकर पताही प्रखंड के देवापुर, जिहुली, ख़ोरीपाकर, पदुमकेर, गोनाही, अलीशेरपुर, जरदहा, रंगपुर, गुहरौल गाँवो में घुसा है, जिस कारण एक बार फिर ग्रामीणों को बाढ़ की मार झेलना पड़ रहा है। जिससे आधा दर्जन पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल गया है। साथ ही बाढ़ के पानी से जिहुली पंचायत सहित आधा दर्जन पंचायतों के धान का फसल को डुबो दिया है। ग्रामीणों ने बताया है कि अगर इसी तरह पानी अगर बढ़ता रहा तो देर रात्रि तक आधा दर्जन पंचायतों के घरों में पानी प्रवेश कर जायेगा। पानी की तेज रफ्तार को देखते हुए ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर अभी से शरण ले रहे है।