युवा मोर्चा सहरसा के जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने भी वृक्ष पूजा कर पौधों की रक्षा का लिया संकल्प
सहरसा, प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह), हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन तथा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा वन जीवन व सृष्टि संरक्षण के लिए रविवार को देश भर में प्रकृति बंदन कार्यक्रम किया गया, उसी कार्यक्रम तहत युवा मोर्चा सहरसा के जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने भी अपने आवास पर प्रकृति वंदन के तहत वृक्ष पूजा कर पौधों की रक्षा का संकल्प लिया।
युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि प्रकृति वंदन कार्यक्रम का मार्गदर्शन आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत जी द्वारा किया गया। युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रकृति (वृक्ष) का पूजा हम इसलिए करते हैं कि प्रकृति अक्षुण रहेगा। जब प्रकृति अच्छुण रहेगी तभी हम सभी सुरक्षित रहेंगे !