मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

बगहा के सिसवा बसंतपुर पंचायत में नाव परिचालन शुरु, नाव बना लोगों का सहारा

बगहा/पश्चिमी चंपारण/
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से मसान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बगहा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों मे बाढ की कहर जारी है। प्रखंड बगहा एक के रायबारी महुअवा पंचायत के मोरवा टोला सलहा बरिअरवा पंचायत के झारमहुई तमकुही अजमलनगर सिसवा बसंतपुर पंचायत के तटीय इलाकों में मसान नदी के बाढ से लोग काफी परेशान हैं। व आवागमन प्रभावित हो गई है। लोगों को नाव ही आने जाने का सहारा लोगों को बना है। आई बाढ से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। समाजसेवी नसीम अख्तर, पूर्व सरपंच नजरें इमाम, जे पी नारायण पाङेय, पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, मो इमरान समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि मसान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से तटीय इलाकों के लोगों मे दहशत का माहौल कायम है। समाजसेवी झुनझुन प्रसाद ने बताया कि सिसवा बसंतपुर से परसौनी एवं इगलिसिया चौक पर आने जाने के लिए सिसवा गांव से ङोभी टोला तक नाव ही सहारा बना है। उन्होंने बताया कि सिसवा से बरवा गांव सङक बाढ से ध्वस्त हो जाने से सिसवा से ङोभी टोला तक नाव से ही पार करना पङता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *