मुज़फ़्फ़रपुर/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) : गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बिहार यात्रा के क्रम में बंदरा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पिलखी चौक पर उनका भारी स्वागत किया। इस अवसर पर हरपुर चौक पर उपेन्द्र कुशवाहा ने दो लोगो की कोरौना से हुई मृत्यु पर दुख प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे पूरे बिहार में घूम कर जदयू के संगठन और सरकार के काम की जमीनी स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं। जदयू कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार के कार्यों को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए सक्रिय हो जाना चाहिए। आज सड़क और बिजली से लेकर शिक्षा में काफ़ी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि वे जमीनी स्तर पर समीक्षा कर सरकार के कार्यों की जानकारी मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार को देगे.
इस अवसर पर उपस्थित अन्य नेताओं में प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, प्रभात किरण, जय प्रकाश यादव, उप प्रमुख दिनेश राय, मनोज झा, आदि प्रमुख थे.