मोतिहारी/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) जन अधिकार पार्टी से ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव व प्रवक्ता अभिजीत सिंह लगातार ढाका विधानसभा के सभी जर्जर सड़को का पोल खोल कर रहे है। इसी कड़ी में घोड़ासहन शहर के वीरता चौक से राजकीय मध्य विद्यालय होते हुए पुर चौक तक जाने वाली सड़क का हाल जर्जर है। घोड़ासहन मार्केट में जाने वाली प्रमुख सड़को की स्थिति नारिकीय बनी हुई है। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि घोड़ासहन बाजार को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क का हाल जब इतना बदतर हो सकता है तो ग्रामीण सड़को का हाल कैसा होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं ,जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि इसी सड़क से होकर जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी गुजरते है लेकिन इस नरक से निजात दिलाने के दिशा में कोई पहल नही किया गया है। जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधि कहते है कि हमने काफी विकास किया है लेकिन क्या यही विकास है कि लोग नरक में रहने की मजबूर है,जन अधिकार पार्टी (लोक) के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि इस सड़क का हाल ऐसा है कि इससे होकर आना जाना मुश्किल है कितने लोग इस जर्जर सड़को में गिर कर पैर हाथ तोडवा चुके है ,जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि पूर्व में भी ढाका प्रखंड तथा घोड़ासहन प्रखंड के विभिन्न सड़को का पोल खोल किया तथा विभिन्न सड़को का निर्माण को जिलाधिकारी को एक मांग पत्र भी दिया था ,जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि अविलम्ब ढाका विधानसभा के जर्जर सभी सड़को का निर्माण नही करवाया गया तो आंदोलन करेंगे। पोल खोल में पार्टी के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, जिला वरीय उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, जिला सचिव रामचंद्र सिंह, आदि थे।