मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

दरभंगा के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करके पूर्व तैयारी में प्रशासन की चूक ने उपद्रवी तत्वों को मौका दिया

दरभंगा के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करके पूर्व तैयारी में प्रशासन की चूक ने उपद्रवी तत्वों को मौका दिया

 

 

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
मंगलवार को भाकपा(माले) जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) नेताओं ने कहा कि दरभंगा के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करके पूर्व तैयारी में प्रशासन की चूक ने उपद्रवी तत्वों को मौका दिया। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा मालपत्ति में मुखिया अजय कुमार झा और पवन लाल कर्ण व अन्य के साथ दो दर्जन से अधिक मुस्लिम घरों में रात के अंधेरे में सोए हुए अवस्था में एकतरफा बर्बर लाठीचार्ज व लूटपाट, बूढ़ी महिलाओं, बच्चों के ऊपर लाठी चलाना, सामानों को नुकसान पहुंचाना प्रशासन का मुस्लिम विरोधी चेहरा को प्रदर्शित किया हैं। पुलिसिया तांडव मानवता को शर्मसार किया हैं। इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि मालपत्ति और शिवधारा बाजार समिति के बगल के मुस्लिम गांवों जैसे जमालचक, भोलका, भलनी, करहटिया  गावों में बिना महिला पुलिस के रात के 12 बजे से 3 बजे तक हुई पुलिसिया तांडव से उन गावों में भय का माहौल हैं और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ गुस्सा व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने से ही लोगों का भरोसा प्रशासन पर बनेगा। भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि 13 अगस्त 2023 को दरभंगा में सांप्रदायिकता व नफरत के खिलाफ अमन और भाईचारा बढ़ाओ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन  इस बैठक में भाकपा(माले) जाले प्रखंड सचिव ललन पासवान, केवटी प्रखंड सचिव धर्मेश यादव, पप्पू खां,प्रिंस राज उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *