मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

जिला परिषद में जिला शिक्षा समिति की बैठक की गयी

जिला परिषद में जिला शिक्षा समिति की बैठक की गयी

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
जिला परिषद में जिला शिक्षा समिति की बैठक अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार झा उर्फ सागर नवदिया के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें संसूचना में अंकित विषय- वस्तु पर विस्तृत बहस हुआ जिसमें प्रथम एजेंडा छठे चरण के शिक्षक नियोजन में बरती गई अनियमितता के संबंध में बोलते हुए अध्यक्ष सागर नवदिया ने आरोप लगाया कि नियोजन समिति ने फर्जी तरीके से शिक्षकों का नियोजन किया। जिसका प्रमाण है कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दरभंगा प्रमंडल दरभंगा पत्रांक-96 दिनांक:- 27/02/2023 में  साफ-साफ उल्लेखित है कि आरक्षण रोस्टर का उल्लंघन किया गया। मेधा का हनन किया गया। यहाँ तक कि स्वतंत्रता सेनानी के पाल्य को भी नहीं छोड़ा गया है। मेघा अंक का हनन किया गया है, महिला अभ्यर्थियों के जगह पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया गया है यहीं नहीं छठे चरण के नियोजन का वर्ष 2019 है , छठे चरण में नियोजित शिक्षकों को मोटी रकम लेकर वैसे नव उत्क्रमित विद्यालय में पदस्थापित करवा दिया गया जिसका उत्क्रमण 2021 में हुआ है। इतने अनियमितता के बाबजूद जो नियोजन इकाई गलती किया है उसे ही जाँच करने वाला बना दिया गया है इसपर हमने समिति के माध्यम से बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजे हैं कि इस पूरे नियोजन की जाँच किया जाय एवं दोषी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों पर करवाई किया जाय। वहीं द्वितीय एजेंडा शिक्षकों के स्वैक्षिक स्थानांतरन में भी मोटी रकम लेकर शिक्षको का स्थानांतरण किया गया है जबकि नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में उर्दू, संस्कृत, मैथिली,  विषय  में अभी पद नहीं सृजित किया गया है, तो फिर अभी के स्थानांतरण में इन विषयों में शिक्षकों का स्थानांतरण क्यों किया गया है।
नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में अभी सिर्फ गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी  विषय में ही पद सृजित है। इसपर पदाधिकारी को जबाब देने में पसीना छूट गया एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति ने स्पष्ट कहा कि अबिलम्ब विभागीय पत्र के साथ शिक्षा विभाग द्वारा भेजि गई रिक्ति की सूची उपलब्ध करवाया जाए उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों का स्थानांतरण शहर के इर्द गिर्द कर दिया गया है जबकि गाँव मे सैकड़ो ऐसे विद्यालय हैं जहां अब एक -आध शिक्षक ही बचें है तो सुदूर गाँव मे पढ़ाई कैसे होगी, अन्यथा करवाई के लिए तैयार रहें बैठक में विभिन्न विद्यालय में संवेदक के द्वारा खाद्यान घोटाला एवं विभिन्न मदों से प्राप्त राशि का बंदरबांट, छात्रों एवं अभिवावकों से अवैध वसूली  का भी मुद्दा उठा साथ ही जिला के सभी विद्यालय में शौचालय, चहारदीवारी, बेंच-डेस्क, पंखा और पेयजल की व्यवस्था हो इसके लिए संबंधित विभाग को समिति के माध्यम से पत्राचार का प्रस्ताव पास किया गया बैठक में समिति के सदस्य  धीरेंद्र कुमार , सुनीता यादव, सहित आधा दर्ज़नों पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *