बालिका वधु बनने से बची गड़गड़िया निवासी 15 वर्षीय राखी कुमारी*

0

बालिका वधु बनने से बची  गड़गड़िया निवासी 15 वर्षीय राखी कुमारी

कतरास प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)कतरास झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा बाल विवाह के खिलाफ संचालित अभियान के तहत शुक्रवार को रामकनाली थाना अंतर्गत जमुआटांड़ पंचायत के साकिन गड़गड़िया निवासी बादल मोदक ने अपनी 15 वर्षीय पुत्री की शादी निरसा के दिनेश मोदक के पुत्र से गड़गड़िया शिवमन्दिर में करने जा रहा था। ऐन वक्त पर झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के कानों तक ये खबर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना बाल कल्याण समिति धनबाद को दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी बाघमारा के आदेश पर स्थानीय पुलिस की मदद से बाल विवाह रूकवाया गया।

तत्पश्चात जमुआटांड़ पंचायत के मुखिया माननीय श्री निरंजन गोप के नेतृत्व में लड़की के पिता से बॉन्ड करवाया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि जब तक लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक नहीं हो जाती है। तब तक शादी नहीं करवाया जाएगा। लड़की को तब तक अपनी अधूरी शिक्षा पूरी करेगी। झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी ने कहा की बाल विवाह कानूनन अपराध है बाल विवाह के खिलाफ ट्रस्ट सघन कार्य कर रही है, उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा की बाल विवाह होने पर मो० न० 9835134842 पर शिकायत कर सकते है। श्री रवानी बाल विवाह से बालिका को मुक्त कराने के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here