झारखंड के अस्पतालों पर लगा 10.40 करोड़ का जुर्माना

0

झारखंड के अस्पतालों पर लगा 10.40 करोड़ का जुर्माना

धनबाद प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:* आयुष्मान भारत योजना में झारखंड के अस्पतालों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। जिसके कारण अस्पतालों पर 10 करोड़ 40 लाख का जुर्माना लगाया या गया है. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अस्पतालों में की गई गड़बड़ी की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मृत व्यक्तियों के इलाज के नाम पर अस्पताल के द्वारा लाभ लिया गया है। इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों की समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान जो भी दोषी पाए जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अस्पतालों में पूर्व में जो लूट हुई थी, उस लूट की विवेचना की जा रही है. मंत्री परिषद द्वारा आयुष्मान भारत योजना के शक्तियों का विकेंद्रीकरण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here